Dhanbad Durga Puja 2025: स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों तो धनबाद में यादगार होगा दुर्गोत्सव
Dhanbad Durga Puja 2025: नवरात्र की तैयारी में जुटी धनबाद शहर की पूजा कमेटियों का शनिवार को प्रभात खबर कार्यालय में जुटान हुआ. प्रभात खबर संवाद में सबने कहा कि पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग से विशेष सहयोग की अपेक्षा है. स्ट्रीट लाइट और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों तो धनबाद में दुर्गोत्सव यादगार होगा. पूजा समिति के पदाधिकारियों ने अपनी बातों को खुल कर साझा किया.
Dhanbad Durga Puja 2025: धनबाद-22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. नवरात्र को लेकर कोयलांचल में तैयारी जोरों पर है. जिले में दुर्गोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाता है. माता अंबे की आराधना की जाती है. जगह-जगह भव्य पूजा पंडालों के निर्माण व अन्य तैयारी में यहां की विभिन्न पूजा कमेटियां लगी हुईं हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न थीम पर बन रहे पंडाल, जहां श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. भक्त माता की भव्य प्रतिमाओं का दर्शन भक्त करेंगे. जनसहयोग से पूजा की तैयारी में लगी धनबाद की विभिन्न पूजा समितियों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी प्रशासन से क्या अपेक्षाएं है, इस पर चर्चा के लिए प्रभात खबर के कार्यालय में शनिवार को शहर की विभिन्न पूजा समितियों का जुटान हुआ. पूजा समिति ने अपनी बातों को खुल कर साझा किया.
ये बातें आयी सामने
बिजली कनेक्शन को लेकर पहले विभाग के लोग पूजा पंडाल में आकर बिजली कनेक्शन देते थे, अब कमेटी के लोगों को दौड़ना पड़ता है. कमेटी पूरा पैसा देती है, फिर परेशान क्यों किया जाता है. पहले की तरह पंडाल में आकर बिजली विभाग कनेक्शन दे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय लोक अदालत: बिखरे परिवार में लौटी मुस्कान, गिले-शिकवे दूर कर दंपती ने बच्चे के साथ रहने का लिया संकल्प
ट्रैफिक को लेकर की जाए ये व्यवस्था
ट्रैफिक रूट तय करने से पहले ट्रैफिक डिपार्टमेंट व कमेटी की एक मीटिंग हो. कमेटी के सुझाव के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था होने से भक्तों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी परेशानी नहीं होगी.
सुरक्षा को लेकर हो ये व्यवस्था
पंडालों में महिलाओं की संख्या काफी होती है. इसलिए महिला पुलिस अधिक होनी चाहिए. सादे लिबास में पुलिस की भी तैनाती हो, ताकि असामाजिक तत्वों व नशेड़ियों पर लगाम कसा जा सके.
स्ट्रीट लाइट की हो व्यवस्था
पूजा समितियां पंडाल से लेकर आसपास तक लाइट की समुचित व्यवस्था करती है. प्रशासन को आसपास के इलाके व गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को दिक्कत न हो. गलियों में अंधेरा रहने से बच्चों महिलाओं को पंडाल तक आने में परेशानी होती है.
ये हैं मुख्य मांगें
नवरात्र प्रारंभ होने से पहले शहर के मुख्य मार्ग व मुहल्लों से कचरे की सफाई हो.
जलापूर्ति बाधित न हो, इसकी पहले से तैयारी की जाये
महालया से विसर्जन तक सुचारू बिजली मिले
ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी हो कि भक्तों को परेशानी ना हो
पंडालों व आसपास महिला पुलिस बल की भी तैनाती हो
पूजा पंडालों के आसपास के स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाये.
असामाजिक तत्वों पर लगाम के लिए सादे लिबास में पुलिस की तैनाती हो
मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों तक की सड़कें दुरुस्त की जायें.
