Dhanbad News : संगठन विरोधी बयान के खिलाफ सख्त रुख अपनायेगा जिला चेंबर
नगर आयुक्त के साथ व्यवसायियों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक बैठक आयोजित करने की घोषणा की गयी.
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार चेतन गोयनका की अध्यक्षता में हुई. संचालन महासचिव अजय लाल ने किया. इसमें संगठन की मजबूती, पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. अध्यक्ष ने वरीय आरक्षी अधीक्षक और नगर आयुक्त के साथ व्यवसायियों से जुड़े मुद्दों पर व्यापक बैठक आयोजित करने की घोषणा की. संगठन विरोधी बयान और असंवैधानिक गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही गयी. इसके लिए पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया गया. इसमें विनोद गुप्ता, विकास कांधवे, ललित अग्रवाल, सुनील पांडेय और राजेश गुप्ता शामिल हैं. लोकेश अग्रवाल ने संगठन विरोधियों से किसी भी प्रकार के सहयोग या आमंत्रण का विरोध किया, जबकि प्रेम गंगेसरिया ने पूर्व कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का आग्रह किया. संजय कथूरिया ने चेंबर संविधान में संशोधन के लिए समिति गठित करने का सुझाव दिया. प्रमोद गोयल ने चुनाव पूर्व सभी दस्तावेज चुनाव पर्यवेक्षक या पारदर्शी संस्थान को सौंपने की मांग की. प्रदीप सिंह ने चुनाव संबंधी दस्तावेज अभी तक न जमा होने पर चिंता जतायी और संगठन विरोधियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की. बैठक में विभिन्न चेंबरों से सदस्य शामिल हुए और अपनी राय रखी. धन्यवाद ज्ञापन ललित अग्रवाल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
