धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज, 101 उम्मीदवारों की किस्मत है बैलेट बॉक्स में बंद
Dhanbad Bar Association Elections 2025: धनबाद बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज रविवार को होगा. 2215 मतदाताओं में से 1961 ने मतदान किया. 89 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. इस चुनाव मैदान में खड़े 101 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में बंद हो गया है. रविवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
Dhanbad Bar Association Elections 2025: धनबाद-धनबाद बार एसोसिएशन की 16 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह 9:45 बजे से शुरू मतदान शाम 4:30 बजे तक चला. 2215 मतदाताओं में से 1961 ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. पिछली बार के मुकाबले मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में काफी उत्साह दिखा. इस बाद 89 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. इसी के साथ चुनाव मैदान में खड़े 101 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी (बैलेट बॉक्स) में बंद हो गया है. रविवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
45 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
मतदान साढ़े 9 बजे से शुरू होना था, परंतु प्रत्याशियों के विलंब से पहुंचने के कारण मतदान की प्रक्रिया 9:45 बजे से शुरू हो पायी. सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में पहले चुनाव पर्यवेक्षक संजय विद्रोही, परमेश्वर मंडल तथा चुनाव पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद, कामदेव शर्मा, एसपी सिंह ने मत पेटी को सील किया. इसके बाद पर्यवेक्षक की निगरानी में मतदान शुरू हुआ.
दिव्यांग के लिए थी अलग लाइन
सुबह 9:45 बजे से अधिवक्ताओं की लंबी कतार मतदान के लिए लाइन में लगी हुई थी. दिव्यांग, वृद्ध व महिला मतदाताओं के लिए चुनाव पदाधिकारियों ने अलग लाइन की व्यवस्था की थी.
अंतिम ढाई घंटे में धीमी पड़ी मतदान की रफ्तार
शुरुआती पहले घंटे में 10:45 तक 290 वोट पड़े. इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी. 11: 45 तक 657, दोपहर 12:45 बजे तक 1116, 2:45 बजे तक 1760 वोट पड़े. अंतिम ढाई घंटे में मतदान की रफ्तार धीमी हो गयी. साढ़े चार बजे तक 1961 वोट पड़े. वर्ष 2021 के कुल 1968 मतदाताओं में 1669 ने मतदान किया था. चुनाव पर्यवेक्षक संजय विद्रोही, परमेश्वर मंडल ने बताया कि बचे हुए 254 मतपत्र को रद्द कर दिया गया.
सीसीटीवी से हो रही थी निगरानी
मतदान की प्रक्रिया में किसी तरह से कोई हो हंगामा से बचने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे. सीसीटीवी कैमरे से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा रही थी. वहीं कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम सशस्त्र पुलिस बल के साथ भी विधि-व्यवस्था के लिए तैनात थे.
कतार में प्रचार, रोकने पर हंगामा
शुरुआती दौर में युवा अधिवक्ता मतदान के लिए कतार में लगे. जहां मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रेरित करते भी प्रत्याशी नजर आये. इसकी सूचना मिलते ही चुनाव पदाधिकारी ने ऐसा करने से रोका. इसपर कुछ अधिवक्ता आक्रोशित हो गये हंगामा करने लगे. हालांकि तुरंत उन्हें राधेश्याम गोस्वामी, अमरेन्द्र सहाय, जीतेन्द्र कुमार व चुनाव पदाधिकारियों ने समझाकर शांत कराया. वहीं राजनीति से संबंध रखने वाले विजय झा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने अपने मत का प्रयोग किया.
मतदान कार्य में महिलाओं ने लिया हिस्सा
महिला अधिवक्ताओं को मतदान कार्य में लगाया गया था. मतदान कार्य के लिए 13 टेबल व 38 मतदान केंद्र बनाये गये. तीन टेबल पर महिला मतदान कर्मी तैनात थीं. उन्होंने अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दिया.
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांग रूम
मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद पर्यवेक्षक, चुनाव पदाधिकारी व प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतपेटी को सील कर दिया गया. प्रत्याशियों की उपस्थिति में ही मतपेटी को स्ट्रांग रूम में दुबारा सील किया गया. पूरे स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जा रही है. बार एसोसिएशन परिसर में इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगायी गयी है. यहां रात भर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि बैठकर स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटी की निगरानी करेंगे.
10 टेबल पर 20 रांउड में आज होगी मतगणना
रविवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम सामने आयेगा. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम गोस्वामी, एके सहाय व कंसारी मंडल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं महासचिव पद पर जितेंद्र कुमार, जया कुमार, विदेश दां व दीपनारायण भट्टाचार्या के बीच मुकाबला देखने को मिला. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. मतपेटी प्रत्याशियों की उपस्थिति में ही खोली जायेगी. मतगणना के लिए 10 टेबल बनाये गये हैं. इसमें 20 राउंड तक गिनती होगी. पहले मतपत्रों को अलग अलग कर एक सौ मतपत्र का बंडल बनाया जायेगा. इसके बाद गिनती शुरू होगी.
प्रत्याशियों के चेहरे पर तनाव, एक साथ बैठे दिखे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
मतदान का कार्य जैसे जैसे आगे चल रहा था वैसे वैसे प्रत्याशियों के चेहरे पर भी तनाव बढ़ रहा था. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राधेश्याम गोस्वामी फोन कर वोटरों को जल्द आकर मतदान करने की अपील करते दिखे. वहीं अमरेंद्र सहाय भी अपने मतदाताओं को जल्दी वोट की अपील की. थकान मिटाने के लिए प्रत्याशियों को कहीं कोल ड्रिंक पीते देखा गया, तो कोई पानी से ही अपनी प्यास बुझा रहा था. दोपहर 4:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा. लोकतंत्र का सबसे अच्छा नजारा उस समय दिखा, जब अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमरेंदर सहाय, राधेश्याम गोस्वामी, कंसारी मंडल, एचएन सिंह एक साथ एक जगह बैठे नजर आये.
