Dhanbad News: होमगार्ड व अग्निशमन विभाग का डीजी ने किया निरीक्षण

होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पाल्टा ने सोमवार को विभाग की जानकारी ली. उन्होंने होमगार्ड व अग्निशमन विभाग का निरीक्षण किया और कई तरह की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 2:16 AM

धनबाद.

होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पाल्टा ने सोमवार को विभाग की जानकारी ली. उन्होंने होमगार्ड व अग्निशमन विभाग का निरीक्षण किया और कई तरह की जानकारी ली. सोमवार को वह अग्निशमन विभाग पहुंचे, जहां उन्हें सलामी दी गयी. निरीक्षण के दौरान उन्हें यहां जर्जर भवन से हो रही परेशानी से अवगत कराया गया. इस पर डीजी ने आश्वासन दिया कि इसके निदान के लिए जल्द कार्य किया जायेगा. उसके बाद उन्हें बताया गया कि धनबाद अग्निशमन विभाग को हाइड्रोलिक गाड़ी मिलने जा रही है, लेकिन उसके लिए प्लेटफॉर्म और पार्किंग के लिए गैरेज की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि गाड़ी मिलने के पहले सभी तरह की व्यवस्था कर दी जायेगी.

बैरक और नये भवन का लिया जायजा

डीजी अनिल पाल्टा होमगार्ड कार्यालय पहुंचे. वहां होमगार्ड कमांडेंट ने उन्हें विभाग में चल रहे नये कार्यों की जानकारी दी. उन्हें वहां बनकर नये भवन को दिखाया. इस दौरान वहां कार पार्किंग के लिए नवनिर्मित शेड का निरीक्षण किया. दोनों स्थानों का निरीक्षण करने के बाद वह रांची रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है