Dhanbad News: श्याम प्रभु के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
हीरापुर हरि मंदिर प्रांगण में श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन
धनबाद.
हीरापुर हरि मंदिर प्रांगण मंगलवार को श्याम प्रभु के जयकारे से गूंज उठा. मौका था श्याम प्रेमियों द्वारा आयोजित श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ व श्री श्याम प्रभु के भजन संध्या का. इस अवसर पर सुबह नौ बजे से प्रसिद्ध पाठ वाचक विवेक अग्रवाल व रोमित बंसल के सानिध्य में सैकड़ों भक्तों ने श्री श्याम बाबा का अखंड पाठ किया. वहीं कोलकाता से पधारे सायन दास द्वारा श्याम बाबा की महिमा पर आधारित नाटिका का संगीतमय मंचन किया गया. पाठ वाचन व नाटिका मंचन से पूरा प्रांगण भक्तिमय हो उठा. वहीं भजन संध्या में रांची से पधारी तत्सा गुप्ता व भागलपुर से पधारे राहुल सोनी ने भजन गाकर पूरे प्रांगण को श्याममय बना दिया.श्याम बाबा के शीश दान के मंचन का आलौकिक दर्शन
कीर्तन की है रात बाबा आज थान्ह आनो ह… व दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी थ्हार स जैसे भजनों ने भक्तों को खूब झुमाया. कीर्तन के दौरान रथ पर विराजमान श्री श्याम बाबा का फूलों से नयनाभिराम शृंगार देखने को मिला. यहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. वहीं श्री श्याम बाबा की जीवनी पर आधारित पाठ में श्री श्याम बाबा के शीश दान के मंचन का आलौकिक दर्शन किया. सोष्टि कुंभकार के नेतृत्व में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. उत्सव को सफल बनाने में कौशिक दे, विशाल केशरी, स्वपन पाल, अंकित साव मुकेश अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, अरुण केजरीवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल , विकास अग्रवाल (विक्की), मोहित अग्रवाल, अमन अग्रवाल, श्रीकांत सौंडीक, संदीप अग्रवाल डिल्लू आदि सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
