Dhanbad News: दो लाख से अधिक के प्रोपर्टी की रजिस्ट्री का मांगा ब्योरा

Dhanbad News: रजिस्ट्री विभाग पहुंची आयकर विभाग की टीम

By OM PRAKASH RAWANI | November 13, 2025 12:28 AM

Dhanbad News: रजिस्ट्री विभाग पहुंची आयकर विभाग की टीम Dhanbad News: आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को धनबाद के रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची. लगभग छह घंटे तक आयकर विभाग की टीम रजिस्ट्री कार्यालय में डॉक्यूमेंट्स की जांच की. आयकर अधिकारियों ने दो लाख रुपये से अधिक मूल्य वाली संपत्तियों की रजिस्ट्री का ब्योरा भी मांगा. सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में हुई रजिस्ट्री की फाइल और ऑनलाइन रिकॉर्ड आयकर विभाग को नहीं मिल रहा था. इसको लेकर आयकर की टीम रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची और कागजातों की जांच की. आयकर अधिकारियों ने यह भी जानकारी ली कि किन संपत्तियों की रजिस्ट्री में भुगतान कैश के माध्यम से हुआ है और किनमें में बैंकिंग लेन-देन दर्शाया गया है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई संभावित कैश ट्रांजेक्शन और बेनामी संपत्ति के मामलों की जांच से जुड़ी हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. रजिस्ट्री कार्यालय में आयकर टीम की मौजूदगी से दिनभर अफसरों और कर्मियों में हलचल बनी रही. कई लोग जिन्होंने बुधवार को रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया था, उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है