Dhanbad News : अंगारपथरा लाइन किनारे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

Dhanbad News : अंगारपथरा लाइन किनारे अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 30, 2025 6:58 PM

Dhanbad News : कतरास के रेल आंदोलनकारियों की शनिवार को हुई बैठक में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन की सुरक्षा व्यवस्था बहाल कराने की मांग को लेकर क्रमवार आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि रेलवे लाइन के किनारे लिलटेन अंगारपथरा के समीप लगातार अवैध खनन किया जाना तथा स्थानीय पुलिस व प्रबंधन की चुप्पी से साजिश झलकती है. अंगारपथरा ओपी पुलिस ने इस अवैध खनन की दिशा में विशेष रूप से संज्ञान लेकर आरपीएफ जवानों के साथ गश्ती तेज की जाये, ताकि रेलवे लाइन पर किसी गलत निगाह नहीं जा सके. बैठक में परवेज इकबाल, उमेश ऋषि, शौकत खान, भोला राम, संजय अग्रवाल, कौशर खान, दिनेश जेठवा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है