Dhanbad News : सीएम से मिलकर मांगपत्र सौंपेगा टेंट डेकोरेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

टेंट-डेकोरेटर्स को आवश्यक सेवा में लाये सरकार

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 17, 2025 1:17 AM

झारखंड टेंट डेकोरेटर वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक स्वागतम मैरिज हॉल बारामुड़ी में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने की. बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिले के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि डेकोरेटर्स व्यवसाय को आवश्यक सेवा के अंतर्गत लाने के लिए मुख्य मंत्री से मुलाकात कर एक मेमोरेंडम दिया जायेगा. नो इंट्री में छूट से शादी-ब्याह और सरकारी कार्यक्रम में सामान ढुलाई में परेशानी नहीं होगी.

संगठन में महिलाओं की भूमिका अहम :

बैठक में झारखंड प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष जया सिंह ने बताया कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहती है. टेंट एसोसिएशन के महिलाओं को सशक्त बनाने में सभी जिलों में महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेगी. प्रदेश में बहुत से जिलों में बैंक्वेट हॉल के मालिक और स्टाफ द्वारा जबरन सफाई के नाम पर पैसा वसूल किया जाता है. इसका राज्य के सभी सदस्य विरोध कर रहे हैं. झारखंड प्रदेश के महासचिव द्वारिका प्रसाद तिवारी ने बताया कि टेंट व्यवसाय में सामाजिक, धार्मिक, शादी-ब्याह व श्राद्ध आदि कार्यक्रम पर 18 की जगह पांच प्रतिशत जीएसटी होनी चाहिए. बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार की ओर से होली मिलन का भी आयोजन किया गया. बैठक में राजेश कुमार भारती, रंजीत कुमार महतो, सुवेंदू चक्रवर्ती, मनोज कुमार, संजय कुमार, लंकेश्वर प्रसाद महतो, बलजीत सिंह, दया शंक, महेन्द्र गोप आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है