Dhanbad News : यूजी में नामांकन के लिए डिग्री कॉलेज झरिया के लिए आये सबसे अधिक आवेदन

शुक्रवार की दोपहर तक बीबीएमकेयू के 37 अंगीभूत, अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों के लिए आये 14,790 आवेदन

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 21, 2025 1:39 AM

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद व बोकारो के 37 अंगीभूत, अल्पसंख्यक और संबद्ध कॉलेजों में यूजी नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. नौ जून से शुक्रवार (20 जून) दोपहर एक बजे तक कुल 14,790 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के अधीन वर्ष 2023 में शुरू हुए तीन नये अंगीभूत कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन डिग्री कॉलेज, झरिया के लिए आये हैं. यहां संचालित 15 यूजी विषयों के लिए शुक्रवार तक 553 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, इसके बाद डिग्री कॉलेज, गोमिया में नामांकन लिए अब तक 205 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यहां भी 15 विषयों की पढ़ाई होती है. तीनों नये कॉलेजों में सबसे कम आवेदन डिग्री कॉलेज, टुंडी के लिए आये हैं. यहां अब तक केवल 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि, इन तीनों कॉलेजों में सभी विषयों मिलाकर 1000-1000 सीटें हैं. आवेदन की अंतिम तिथि आठ जुलाई है.

पीके रॉय के लिए सबसे अधिक आवेदन :

अब तक सबसे अधिक आवेदन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के लिए प्राप्त हुए हैं. यहां कुल 2,605 आवेदन आये हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के एकमात्र अंगीभूत महिला कॉलेज एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए 1,640 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन बीबीएम कॉलेज, बलियापुर के लिए आये हैं, जबकि सबसे कम आवेदन शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, टुंडी के लिए प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है