Dhanbad News: आनंद मंगल महिला समिति का दो दिवसीय दीपोत्सव मेला शुरू

Dhanbad News: पहले दिन मेले में उमड़ी महिलाओं की भीड़

By OM PRAKASH RAWANI | October 9, 2025 1:23 AM

Dhanbad News: आनंद मंगल महिला समिति द्वारा धनसार में लगाये गये दीपोत्सव मेला का शुभारंभ समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. गणपति देव की आराधना व गायत्री मंत्रोच्चारण किया गया. मेला में डिजायनर दीये, वंदनवार, भगवान के पोशाक, मोतियों की माला, जयपुर के ट्रेडिशनल ज्वेलरी, डिजायनर सूटस, साड़ियां. फैशनेबल कुर्तीज, होम डेकोरेटिव आइटम, गिफ्ट आइटम उपलब्ध है. स्टॉल में लगे ड्रेस खूब पसंद किये जा रहे हैं. मेला गुरुवार को भी जारी रहेगा. ट्रेजर हंट मेला में आने वालों को आकर्षित कर रहा है. हर दो घंटे पर लकी ड्रा निकाल कर उपहार दिये जा रहे हैं.

मेले में लगे हैं 75 स्टॉल

मेला में 75 स्टॉल लगाये गये हैं. सैफरॉन ग्रुप द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील पेपर बैगस द्वारा दी जा रही है. ग्रुप द्वारा पोली बैग का बहिष्कार पेपर बैग से प्यार का संदेश दिया जा रहा है. श्री लक्ष्मी बुटिक की पिंकी सिंह के स्टॉल पर वैरायटी ऑफ साड़िज हैं. पशमीना, बनारसी, कांजीवरम साड़ी के साथ फैशनेबल कुर्ती, बेडशीट हैं. एकल महिला समिति द्वारा जैविक उत्पाद के स्टॉल लगाये गये हैं. हल्दी पावडर, गोबर के दीये, गौमूत्र से तैयार फिनीयल, कोल्हू में तैयार सरसों तेल के साथ कई उत्पाद हैं. इसके अलावा रंगोली, दीये, और इंर्पोटेड पर्स, झूमके, इयर रिंग , गिफ्ट आइटम रखे हैं. मेला में धनबाद, झरिया, पटना, कोलकाता, रांची, दिल्ली, जयपुर, मुजफ्फरपुर के स्टॉल लगे हैं.

1990 में हुई थी समिति की स्थापना

समिति की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया समिति 35 सालों से संचालित है. समिति द्वारा 19 सालों से दीपोत्सव मेला लगाया जा रहा है. इससे होनेवाली आय समिति द्वारा बारामुड़ी में संचालित निर्धन बच्चे के स्कूल पर खर्च किये जाते हैं. कार्यक्रम के आयोजन में संगीता अग्रवाल, संगीता ड्रोलिया, मीनू खेतान, रेखा, पायल, अलका, अंजू अर्चना, आशा, बरखा, दीप्ति, डॉली सहित कई सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है