Dhanbad News: फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dhanbad News: सुदामडीह रिवर साइड का मामला, जांच में जुटी पुलिस

By OM PRAKASH RAWANI | December 15, 2025 12:48 AM

सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर साइड स्थित पलटुन ग्राउंड में रविवार की सुबह सुदामडीह बस्ती निवासी अरुण महतो के इकलौते पुत्र शुभम महतो उर्फ बिट्टू (21) का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शुभम का शव ग्राउंड के पास बीम पर लगी पाइप के सहारे बेल्ट के फंदे से लटका हुआ था. सुबह लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी.

सुबह 5:30 बजे घर से निकला था, थोड़ी ही देर बाद मौत की सूचना मिली

उसके परिजनों ने बताया कि शुभम रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे घर से निकला था. उसके कुछ देर बाद घटना की सूचना मिली. शुभम के परिजनों ने सुदामडीह पुलिस के समक्ष पुत्र की हत्या कर शव को लटकाये जाने की आशंका जतायी है. उनका आरोप था कि जिस स्थल पर शव लटका मिला. वहां मृतक का पैर जमीन से सटा हुआ था. इसके अलावा उसकी बाइक का कुछ हिस्सा टूटा हुआ पाया गया. इससे कई सवाल उठ रहे हैं. घटनास्थल से मृतक की बाइक, चप्पल और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है.

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था शुभम

मृतक शुभम महतो मिलनसार स्वभाव का था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया. सुदामडीह पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है