Dhanbad News: उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं

Dhanbad News: समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | October 25, 2025 12:57 AM

Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना व भरोसा दिलाया कि प्रत्येक शिकायत की जल्द जांच कराते हुए विधि सम्मत समाधान सुनिश्चित की जायेगी. जनता दरबार में फकीरडीह गोविंदपुर से आये मुस्लिम शाह ने विवादित भूमि पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण की शिकायत दर्ज करायी. पुटकी की पटिया बस्ती के साधू शरण महतो ने टाटा कंपनी के ब्लास्टिंग कार्य से उनके घर को हुए नुकसान की शिकायत की. कालीपुर के सुनील कुमार महतो ने विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता की जांच की मांग की. सोनाली सिंह ने रैयती भूमि के दाखिल-खारिज और पंजी-2 में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया. बेलगड़िया न्यू कॉलोनी से आये मो नासिर अंसारी ने जेआरडीए द्वारा विस्थापितों को दी जाने वाली राशि के भुगतान से संबंधित शिकायत दर्ज करायी. इसके अलावा जनता दरबार में जमीन विवाद, मकान आवंटन, तालाब सफाई, आपसी विवाद में मारपीट, होमगार्ड बहाली, बीपीएल कोटा में नामांकन, मृत्यु प्रमाण पत्र, बिना मुआवजा जमीन कब्जा, रैयती भूमि पर अवैध कब्जा तथा शिक्षा विभाग की जमीन पर बाउंड्रीवाल निर्माण जैसी कई शिकायतें आयीं. उपायुक्त श्री रंजन ने उपस्थित आमजनों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है