Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच में एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड शुरू होने से आमजनों को मिलेगी बड़ी राहत

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एसएनएमएमसीएच के सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 2:12 AM

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने गुरुवार को एसएनएमएमसीएच के सुदृढ़ीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने, अस्पताल के अंदर वार्ड, शौचालय सहित अन्य के जीर्णोद्धार तथा प्लास्टिक पेंट के लिए प्राक्कलन तैयार करने, पुराने पलंग व बेड शीट बदलने का निर्देश दिया है. गुरुवार को समाहरणालय में एसएनएमएमसीएच को लेकर हुई एक बैठक में यह निर्देश दिया.

उपायुक्त ने अस्पताल के संसाधनों की समीक्षा की :

इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के संसाधनों की समीक्षा की. खराब एक्स-रे मशीन को ठीक कराने व वैकल्पिक मशीन भी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. कहा कि अस्पताल में एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाने से आम जनों को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त मानव बल रखने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में प्रतिदिन कितनी मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट जमा होता है, उसका डाटा उपलब्ध कराने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सीओ धनबाद शशिकांत सिंकर, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, भवन प्रमंडल, जेबीवीएनएल, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है