Dhanbad News: बीबीएमकेयू : दूसरे दीक्षांत समारोह में बेटियों रहेगा दबदबा, 179 में से 141 गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम

Dhanbad News: 26 दिसंबर को धनबाद न्यू टाउन हॉल में होगा समारोह, यूजी और पीजी के 74551 डिग्री का होगा वितरण

By OM PRAKASH RAWANI | December 25, 2025 2:16 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के दूसरे दीक्षांत समारोह में बेटियों का दबदबा देखने को मिलेगा. 26 दिसंबर को धनबाद न्यू टाउन हॉल में आयोजित होने वाले इस समारोह में कुल 179 में से 141 गोल्ड मेडल छात्राओं के नाम हैं. इसमें अंडर ग्रेजुएट के 80 कोर्स में 66 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे, जबकि पीजी के 80 टॉपर्स में से 60 बेटियां शामिल हैं. इसी तरह एमबीबीएस कोर्स में पांच में से तीन, एलएलबी में चार में से तीन, जबकि एमएड, बीएड और बीसीए कोर्स के सभी तीनों गोल्ड मेडल छात्राओं ने हासिल किये हैं. बेस्ट पीजी स्टूडेंट में तीन में से दो और बेस्ट यूजी स्टूडेंट में तीनों स्थानों पर छात्राओं का ही दबदबा है. यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो राम कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, प्रॉक्टर डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ राधानाथ त्रिपाठी, परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके सिंह, आरएस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह आदि शामिल थे.

कुल 220 गोल्ड मेडल व उपाधि का होगा वितरण

दीक्षांत समारोह में कुल 220 गोल्ड मेडल व उपाधि का वितरण राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार करेंगे. इसमें पीएचडी के 35, तीन एकेडमिक सत्र (2019-21, 2020-22 और 2021-23) के तीन बेस्ट पीजी स्टूडेंट, तीन एकेडमिक सत्र (2018-21, 2019-22 और 2020-23) के तीन बेस्ट यूजी स्टूडेंट शामिल हैं. इसके अलावा एमबीबीएस के पांच, एलएलबी के चार, बीएड, एमएड, बीसीए और बीबीए के तीन-तीन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. साथ ही, यूजी के तीन एकेडमिक सत्रों के 78 और पीजी के तीन एकेडमिक सत्रों के 80 विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. दीक्षांत समारोह में पहली बार यूजी के विभागवार टॉपर्स को गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेंगे.

यूजी और पीजी के 74551 विद्यार्थियों को डिग्री

दीक्षांत समारोह के साथ ही यूजी के तीन एकेडमिक सत्र (2018-21, 2019-22 और 2020-23) और पीजी के तीन एकेडमिक सत्र (2019-21, 2020-22 और 2021-23) के कुल 74551 विद्यार्थियों को डिग्री मिलने का रास्ता साफ हो जायेगा. इसमें यूजी के 67516 और पीजी के 6835 विद्यार्थी शामिल हैं.

कई क्षेत्रों में बीबीएमकेयू नंबर वन : कुलपति

कुलपति प्रो राम कुमार सिंह ने बताया कि बीबीएमकेयू कई क्षेत्रों में राज्य में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि राज्य में केवल बीबीएमकेयू ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां लगभग सभी कोर्स समय पर संचालित हो रहे हैं. इसके साथ ही, बीबीएमकेयू के सभी छात्रों का अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) में खाता भी उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है