Dhanbad News : आरक्षी चौकी में टॉर्च की रोशनी में निबटाया गया कामकाज

बिजली कटने पर बैकअप की व्यवस्था नहीं रहने से परेशान होते हैं पुलिसकर्मी

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 1:41 AM

एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सरायढेला पुलिस की आरक्षी चौकी में शनिवार को टॉर्च की रोशनी में कामकाज निबटाया गया. शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश में एसएनएमएमसीएच में घंटों बिजली गुल रही. एसएनएमएमसीएच में सप्लाई होने वाली बिजली से आरक्षी चौकी को कनेक्शन दिया गया है. लाइट कटने पर बैकअप की कोई व्यवस्था आरक्षी चौकी में नहीं है. ऐसे में शनिवार की शाम पोस्टमार्टम से पूर्व फर्दबयान समेत अन्य कामकाज टॉर्च की रोशनी में निबटाया गया. आरक्षी चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मियों ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है. लाइट कटने पर चौकी अंधेरे में डूब जाती है. यहां बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से टॉर्च की रोशनी में कामकाज का निष्पादन किया जाता है. बताया कि कई बार अस्पताल प्रबंधन से जेनेरेटर कनेक्शन जोड़ने का आग्रह किया गया है. अबतक प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है