Dhanbad News: पीठाकियारी से कई दस्तावेज ले गयी साइबर पुलिस
Dhanbad News: धनबाद साइबर थाना की पुलिस कई घरों से दस्तावेज जब्त कर धनबाद ले गयी. बताया जाता है कि पंजाब व राजस्थान से करीब 10- 20 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस छापेमारी करने आयी थी.
Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी गांव में शनिवार को धनबाद साइबर थाना एवं निरसा पुलिस ने 10 घरों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. धनबाद साइबर थाना की पुलिस कई घरों से दस्तावेज जब्त कर धनबाद ले गयी. बताया जाता है कि पंजाब व राजस्थान से करीब 10- 20 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पुलिस छापेमारी करने आयी थी. पुलिस ने कई घरों से दस्तावेज जब्त किया है. कागजात का सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार जिन आठ से दस घरों में छापेमारी की गयी, उन घरों के अधिकतर लोगों का संबंध साइबर अपराध से जुड़ा है. इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कागजात जांच को लेकर साइबर थाना धनबाद की पुलिस ले गयी है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
