Dhanbad News: बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी की कुंडली खंगाल रही सीवीसी

पूर्व सीएमडी से जुड़े मामले की जांच के लिए बीसीसीएल मुख्यालय पहुंचे सीवीसी के वरिष्ठ अधिकारी.

By ASHOK KUMAR | January 8, 2026 1:53 AM

बीसीसीएल पूर्व सीएमडी समीरन दत्ता से जुड़े मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है. मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) पूर्व सीएमडी की कुंडली खंगाल रहा है. सूचना के अनुसार सीवीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी धनबाद पहुंचे हैं और बीसीसीएल मुख्यालय में अहम फाइलों की जांच में जुटे हैं.

टेंडर प्रक्रिया व मशीनों की खरीदारी से संबंधित दस्तावेज खंगाले

सूत्रों के मुताबिक आउटसोर्सिंग, टेंडर प्रक्रिया और भारी मशीनों की खरीद से संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. हाल ही में कोलकाता में हुई छापेमारी व धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई झेल चुके आउटसोर्सिंग कारोबारी के साथ पूर्व सीएमडी की कथित मिलीभगत की भी जांच हो रही है. जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएमडी के ग्रेच्युटी भुगतान पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गयी है. बीसीसीएल के कुछ अन्य अधिकारी भी जांच के घेरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है