Dhanbad News: संस्कार भारती की सांस्कृतिक संध्या में नृत्य-गीत से बांधा समां
Dhanbad News: न्यू डॉक्टर कॉलोनी स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन में हुआ आयोजन
Dhanbad News: धनबाद. अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा शनिवार को न्यू डॉक्टर कॉलोनी स्थित डॉ हेडगेवार स्मृति भवन, जगजीवन नगर में मासिक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शुरुआत संस्कार भारती ध्येय गीत से हुई, जिसकी प्रस्तुति अंशुश्री ने दी, जबकि तबला संगत अनीश कुमार और भजन प्रस्तुति में करुणामोय मुखर्जी ने सहयोग किया. इसके बाद धनबाद के प्रतिष्ठित कलाकार राजदीप चटर्जी, कुषाण, तथा संगत कलाकार करुणामोय मुखर्जी, भास्कर रंजन दे और राजा राय चौधरी ने अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में नयी ऊर्जा भरी. समूह गीत गान-बितान गोष्ठी के कलाकार कुमकुम बनर्जी, सैकत मल्लिक, विकास कांति खान, मिताली मुखर्जी और सोमा मुखर्जी ने नज़रुल गीतों की मधुर प्रस्तुति दी. नृत्य गुरु संचिता बख्शी की छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
