Dhanbad News: ट्रेनों में उमड़ने लगी वापस लौटने वालों की भीड़
महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ होने लगी है. धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़ समेत अन्य स्टेशनों के लिए चलने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है.
कई ट्रेनों में नो रूम, कई में लंबी वेटिंग
धनबाद.
महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ होने लगी है. धनबाद से नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़ समेत अन्य स्टेशनों के लिए चलने वाली ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है. वहीं जनरल कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. मंगलवार की शाम में धनबाद से रवाना हुई धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का जनरल कोच भरा हुआ था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही जनरल कोच फुल हो गया. वहीं धनबाद से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेनों से लेकर अन्य स्थायी ट्रेनों तक में सीट उपलब्ध नहीं है.ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल
धनबाद स्टेशन होकर नयी दिल्ली जाने वाली दोनों राजधानी में नो-रूम है. ट्रेन संख्या 12301 हावड़ा- नई दिल्ली राजधानी में सेकेंड एसी में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक नो रूम है. थर्ड एसी व फस्ट एसी में अलग-अलग दिनों में नो रूम व वेटिंग की स्थिति है. वहीं सियालदह राजधानी में थर्ड एसी में एक नवंबर तक, सेकेंड व फस्ट एसी में दो नवंबर तक नो रूम है. दूसरी ट्रेनों का भी बुरा हाल है. धनबाद होकर नयी दिल्ली के लिए मंगलवार को चली चार स्पेशल ट्रेनें में सीट खाली नहीं थी.
मुंबई मेल में जगह नहीं, स्पेशल ट्रेन भी फुल
मुंबई जाने वाली ट्रेनों का भी बुरा हाल है. 12321 मुंबई मेल में लंबी वेटिंग चल रही है. दो नवंबर तक नो-रूम है. मंगलवार की रात में धनबाद से एलटीटी के लिए प्रस्थान ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-एलटीटी स्पेशल में भी लंबी वेटिंग थी. रात में ट्रेन के पहुंचने पर उसमें सवार होने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. धनबाद स्टेशन से सूरत के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में आठ नवंबर तक में नो-रूम है. शनिवार को धनबाद से प्रस्थान करने वाली धनबाद-उधना स्पेशल में 16 नवंबर तक वेटिंग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
