Dhanbad News: इवनिंग वॉक कर रहीं वृद्धा से अपराधियों ने सोने के कंगन व अंगूठी छीने

Dhanbad News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अशोक नगर की घटना, अपराधी सीसीटीवी में कैद

By OM PRAKASH RAWANI | October 27, 2025 12:01 AM

Dhanbad News: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अशोक नगर की घटना, अपराधी सीसीटीवी में कैद

Dhanbad News:

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाले सूरज जिंदल की मां सुधा जिंदल (75) का अपराधियों ने सोने के कंगन व अंगूठी रविवार की शाम छीन ली. घटना के बाद सुधा जिंदल ने अपने घर वालों को जानकारी दी. इसके बाद घर वालों ने बैंक मोड़ थाना को सूचना दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

व्यवसायी सूरज जिंदल की मां सुधा जिंदल रोजाना की तरह रविवार की शाम इवनिंग वॉक पर निकली थी. धनसार मंदिर से घूम कर घर लौट रही थी. वह जैसे घर के पास जैसे ही पहुंची वहां पर पहले से दो युवक खड़े थे. युवकों ने उनसे बात की. इसके बाद सुधा आगे निकल गयी. इसके बाद एक व्यक्ति बाइक से पहुंचा और अपने दोनों साथियों को लेकर आगे बढ़ गया. सुधा अपने घर की तरफ गयी, तो दोनों अपराधी वहीं पर खड़े थे. दोनों अपराधी उनके हाथ में पहने सोने के कंगन और अंगूठी छीन कर फरार हो गये. इसके बाद वह अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना के बारे में बताया. जब तक घर के लोग बाहर निकले, अपराधी भाग चुके थे. बैंक मोड़ पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है