Dhanbad News: साइबर अपराधियों ने बनाया डीसी का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट

Dhanbad News: पुलिस को दी गयी है सूचना, ठग के विरुद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई

By MANOJ KUMAR | July 10, 2025 2:24 AM

Dhanbad News: उपायुक्त आदित्य रंजन के नाम एवं प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग करते हुए दक्षिण पूर्व एशिया के लाओस में बैठे किसी ठग ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया है. इसके जरिये ठग प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों को मैसेज कर ठगी करने का प्रयास कर रहा है. ठग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है.

उपायुक्त ने आमजनों को सतर्क रहने का किया अनुरोध :

उपायुक्त ने आमलोगों को सतर्क रहने और ऐसे ठग के किसी भी झांसे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यदि किसी अनधिकृत फोन नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट से पैसों की मांग की जाती है या किसी प्रकार का प्रलोभन, लिंक भेजा जाता है, तो उसे तुरंत ब्लॉक कर संबंधित सोशल मीडिया में रिपोर्ट करें. साथ ही किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक को क्लिक करने से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है