Dhanbad News: राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में क्रेडो के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Dhanbad News: कई बच्चों ने गोल मेडल जीत कर बढ़ाया मान

By OM PRAKASH RAWANI | October 11, 2025 1:43 AM

Dhanbad News: रांची के वीरबुधु भगत एक्वाटिक स्टेडियम में नौ व 10 अक्तूबर को आयोजित द्वितीय झारखंड स्टेट इंटर स्कूल स्विमिंग चैंपियनशिप में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल, धनबाद के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. अंडर-17 ब्वॉयज में कक्षा 11 के अवि अक्षज प्रेमित ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक व 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता. नवम के आख्यान वर्मा ने अंडर-17 में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक व 50 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक, अंडर-17 गर्ल्स में 11वीं की दिया सेन ने 100 मीटर और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक तथा 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत, अंडर-14 बालक में सप्तम के अंकित राज ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक और 50 मीटर बैकस्ट्रोक में कांस्य पदक जीता. स्विमिंग कोच रीमा सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के निदेशक हर्षित अग्रवाल व प्रधानाचार्या शर्मिला सिन्हा ने विजेता छात्रों को बधाई दी है. जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जॉइन सेक्रेटरी पप्पू सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है