Dhanbad News: सात को क्रांति दिवस मनायेगी भाकपा माले

भाकपा माले नगर कमेटी की बैठक रविवार को टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई.

धनबाद.

भाकपा माले नगर कमेटी की बैठक रविवार को टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता माले के नगर सचिव विजय कुमार पासवान ने की. भाकपा माले जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार केंद्र में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. झारखंड के भी जल, जंगल, जमीन को लूटने के लिए कार्पोरेट घरानों के हवाले कर दिया है, इसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है.

झारखंड में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास

वहीं वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि मोदी सरकार झारखंड में चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. नक्सलवाद के नाम पर झारखंड के आदिवासी व मूलवासियों को टारगेट किया जा रहा है. इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा. बैठक में सात नवंबर को क्रांति दिवस पर निरसा कार्यालय में कार्यक्रम करने और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर सभा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य आनंदमयी पाल, सुवास प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, विजय कुमार पासवान, राणा चटराज, कल्याण घोषाल, राजेंद्र पासवान, भोला ताम्रकार, वेद प्रकाश सिंह, भूषण महतो, विकास साव, शुभम पासवान, करण पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ASHOK KUMAR

ASHOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >