Dhanbad News : नहीं रहे सीपीआइ (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य, दी भावभीनी विदाई

Dhanbad News : पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी विदाई

By ARINDAM CHAKRABORTY | September 10, 2025 8:16 PM

Dhanbad News : पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी विदाई

संतोष घोष का फाइल फोटो व श्रद्धांजलि देते कार्तिक दत्ता, पार्टी नेता व अन्य.

Dhanbad News : मैथन.

सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य और पार्टी के धनबाद जिला सचिव संतोष कुमार घोष (70 वर्ष) का मंगलवार की रात मैथन अस्पताल में निधन हो गया. उनके सम्मान में झारखंड के सभी पार्टी कार्यालयों में लाल झंडा झुका दिया गया है. स्व. घोष भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद डीवीसी मैथन में सुरक्षा अधिकारी के रूप में कार्य किया. डीवीसी श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी भी रहे. बाद में सीपीआइ(एम) के सदस्य बने. उनकी अद्भुत संगठन क्षमता और अनुशासन के पार्टी कार्यकर्ता कायल थे. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र अंशुमान घोष व कौशिक घोष एवं एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी शवयात्रा में बड़ी संख्या में डीवीसी के मजदूर, पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, सचिवमंडल सदस्य समीर दास, संजय पालित, जयदेव पात्रा, सुरजीत सिन्हा, छवि धर, वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र ठाकुर, सुंदर लाल महतो, रामकृष्ण पासवान, शिव बालक पासवान, माया लायक, सुमना लाहिड़ी, गोपीकांत बक्शी, भागीरथ शर्मा, गणेश धर, काजल चक्रर्ती, आरके गोराईं, प्रदीप विश्वास, प्रभु लाल, राजद के प्रदेश महासचिव तारापदो धीवर, कांग्रेस के शशि तिवारी, भाकपा माले के आगम राम आदि शामिल हुए और शोक व्यक्त किया. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है