Dhanbad News : भाकपा-माले झींझीपहाड़ी शाखा कमेटी की बैठक

Dhanbad News : भाकपा-माले झींझीपहाड़ी शाखा कमेटी की बैठक

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 24, 2025 5:19 PM

Dhanbad News : लिलौरी मंदिर कतरास में भाकपा-माले झींझीपहाड़ी शाखा की बैठक हुई. अध्यक्षता मानिक महतो ने की. बैठक में संकल्प अभियान के तहत निर्णय लिया गया कि कोयला मंत्री द्वारा संसद में दिया गया झूठा बयान का ग्रामीण विस्थापितों द्वारा विरोध किया जायेगा. साथ ही भाकपा-माले बाघमारा विधानसभा के प्रत्येक गांव में रोजगार, विस्थापन, पलायन, मंईयां सम्मान योजना व अन्य कई सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर प्रत्येक गांव में बैठक कर जनआंदोलन किया जायेगा. बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, कार्तिक महतो, भैरवनाथ महतो, शंकर महतो, मिहिर महतो, तोरण महतो, केपी दत्त, दीनदयाल रवानी, भीम महतो, चंदन महतो, रॉबिन महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है