Dhanbad News : आठ लेन सड़क के मेंटेनेंस और हैडओवर करने को लेकर असमंजस

आठ लेन सड़क पर कई जगहों पर दिन में भी जलती है स्ट्रीट लाइट, रात में रहता है अंधेरा, नगर विकास विभाग पहुंची फाइल, स्ट्रीट लाइट हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हुई

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 5, 2025 12:19 AM

एट लेन सड़क के मेंटेनेंस को लेकर असमंजस है. अगस्त 2025 तक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंस्ट्रक्शन को मेंटेनेंस करना है. हालांकि एनआइटी में दो साल तक निर्माण कंपनी के मेंटेनेंस करने का जिक्र है. इसको लेकर साज ने मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा है. साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि अगस्त 2024 को त्रिवेणी व शिवालय कंपनी ने प्रोजेक्ट को हैंड ओवर कर दिया है. चुकीं एक साल का मेंटेनेंस पीरियड होता है, लेकिन एनआइटी में दो साल मेंटेनेंस का जिक्र है. इसको लेकर असमंजस है. स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस के लिए नगर निगम को हैंडओवर के लिए लिखा गया था. नगर निगम का कहना है कि जब तक नगर विकास से हैंडओवर के लिए मार्गदर्शन नहीं आता है. स्ट्रीट लाइट को हैंडओवर नहीं लिया जायेगा. लिहाजा साज ने नगर विकास विभाग के सचिव को हैंडओवर के लिए पत्र लिखा गया है. नगर विकास सचिव ने इस पर सहमति जतायी है. सप्ताह-दस दिनों के अंदर नगर निगम को स्ट्रीट लाइट हैंडओवर कर दिया जायेगा. इलेक्ट्रिकल का मेंटेनेंस बिजली विभाग तथा जलापूर्ति का मेंटेनेंस पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर रहा है. आठ लेन सड़क के हैंडओवर को लेकर भी असमंजस है. निगम या पथ निर्माण विभाग में से किसी एक को हैंडओवर करने को लेकर मुख्यालय स्तर पर बातचीत चल रही है. इधर, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि साज का पत्र आया है. नगर विकास विभाग से पत्र आने के बाद हैंडओवर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है