Dhanbad News: जलापूर्ति योजनाओं को तय समय पर पूरा करे एजेंसी : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की

By ASHOK KUMAR | January 7, 2026 1:32 AM

नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि नगर निगम की चल रही जलापूर्ति योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए. कार्य के दौरान जो भी तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें शीघ्र दूर करें. इस संबंध में कार्य एजेंसियों एलएंडटी और श्रीराम ईपीसी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. नगर आयुक्त ने चेतावनी दी कि समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

नगर निगम कार्यालय को अपने भवन में किया जायेगा शिफ्ट

नगर निगम का कार्यालय किराये के भवन में चल रहा है. नगर निगम का अपना जी प्लस फाइव भवन निर्माणाधीन है, इसमें कुछ तकनीकी अड़चन सामने आयी हैं. इन अड़चनों को दूर कर जल्द ही नगर निगम कार्यालय को अपने भवन में शिफ्ट किया जायेगा.

आम जनता को मिलेगी बेहतर सुविधाएं

उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम में अलग से एक सेल का गठन किया जायेगा. इसके साथ ही रिव्यू सिस्टम को और अधिक सुदृढ़ किया जायेगा. नगर निगम को मिलने वाली हर शिकायत पर फॉलोअप सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि लोगां को कोई परेशानी न हो.

आरोग्य मंदिर का अपना होगा भवन

स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि आरोग्य मंदिरों के लिए अलग भवन उपलब्ध कराये जायेंगे. वर्तमान में कुछ आरोग्य मंदिर किराये के मकानों में संचालित हो रहे हैं. इसके लिए जगह चिह्नित कर भवन निर्माण कराकर किराये के भवनों में चल रहे आरोग्य मंदिरों को अपने भवन में शिफ्ट किया जायेगा.

राजस्व वसूली पर होगा फोकस

नगर आयुक्त ने कहा कि वाले समय में राजस्व वसूली पर विशेष फोकस किया जायेगा. नगर निगम की जमीन पर कॉमर्शियल भवन निर्माण की दिशा में काम होंगे, ताकि निगम की आय बढ़ाई जा सके. होल्डिंग टैक्स, वाटर चार्ज और ट्रेड लाइसेंस की वसूली को भी प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है