Dhanbad News: एसएनआर आउटसोर्सिंग कंपनी पर प्रदूषण फैलाने की शिकायत

Dhanbad News: बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम को लिखा पत्र

By OM PRAKASH RAWANI | October 23, 2025 9:08 PM

Dhanbad News: जदयू के नगर अध्यक्ष धनलाल दुबे ने बीसीसीएल पीबी एरिया जीएम को पत्र लिखकर खैरा में संचालित एसएनआर आउटसोर्सिंग पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए इस पर रोकथाम की मांग की है. पत्र में उन्होंने कहा कि नेहरू पार्क करकेंद के पीछे चल रही आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है. इससे इलाके में प्रदूषण फैल रहा है. इससे केंदुआ, करकेंद, बलिहारी, गोपालीचक तथा आसपास के लोगों को सांस संबंधी परेशानी बढ़ गयी है. खेती-बाड़ी, साग-सब्जी, तालाब, कुआं का पानी प्रभावित हो रहा है. श्रीा दुबे ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो धनबाद नगर जनता दल (यू) आंदोलन करने को बाध्य होगा. पत्र की प्रतिलिपि बीसीसीएल सीएमडी, राज्यसभा सांसद खीरू महतो, उपायुक्त व जदयू जिलाध्यक्ष को प्रेषित की गयी है.

मामला संज्ञान में आया है : जीएम

इस संबंध में बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम धर्मेंद्र मित्तल ने कहा कि लोगों की शिकायत मिली है. मामला संज्ञान में आया है. ओबी पर पानी का स्प्रे किया जा रहा है. ज्यादा पानी स्प्रे करने की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है