Dhanbad News: विकास के लिए एक मंच पर आयें : ढुलू महतो

Dhanbad News: सांसद व विधायक ने किया एलिवेटेड रोड का शिलान्यास

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 12:59 AM

Dhanbad News: सांसद व विधायक ने किया एलिवेटेड रोड का शिलान्यास

Dhanbad News: धनबाद सांसद ढुलू महतो और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने गुरुवार को जीटी रोड कौआबांध में 5.05 किमी एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया. निर्माण कार्य शुरू होने के एक माह बाद इस योजना का शिलान्यास किया गया. समारोह मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने कहा कि अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में ही उन्होंने गोविंदपुर और निरसा में एलिवेटेड रोड, मटकुरिया से बिनोद बिहारी चौक तक फ्लाइओवर और गया पुल चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति दिलायी. उन्होंने कहा कि धनसार से गोविंदपुर तक एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना बनी थी, जिसे राज्य सरकार ने रद्द कर दिया.

एलिवेटेड रोड बनने से जाम से मिलेगी मुक्ति

सांसद ने कहा कि कौआबांध से रतनपुर तक 329 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. इससे गोविंदपुर व निरसा में जाम से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से कहा कि विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच पर आना होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए. यथासंभव स्थानीय बेरोजगारों को इसमें रोजगार भी मिलना चाहिए. इससे पूर्व निर्माण कंपनी एसपी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड व जीत एशिया प्राइवेट लिमिटेड के एसपीएम रविंद्र कुमार नायक ने सांसद और विधायक को सम्मानित किया. संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रेम महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलदेव महतो ने किया. मौके पर भाजपा नेता नितिन भट्ट, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, सुबोध सिंह, जग्गू साव, सुमिता दास, बलराम साव, ओमप्रकाश बजाज, जहीर अंसारी, तालेश्वर साव, सुजीत चौधरी, विश्वनाथ पाल, नंद गोपाल गिरि, गोविंद राय वीरेंद्र गिरि, पप्पू विश्वकर्मा, गोपाल राय, विजय सिंह, माले नेता लालमोहन महतो, बबलू मंडल, कृष्णा महतो, फटीक मंडल, परेश कुंभकार, जयजीत मुखर्जी आदि थे.

कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे एनएचएआइ के अधिकारी

शिलान्यास कार्यक्रम में एनएचएआइ के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे. दुर्गापुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, महाप्रबंधक सहित सभी अधिकारियों की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है