Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में कोयला लदा वोल्वो पकड़ाया, आउटसोर्सिंग कंपनी को शो-कॉज

Dhanbad News : एएमपी कोलियरी में कोयला लदा वोल्वो पकड़ाया, आउटसोर्सिंग कंपनी को शो-कॉज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 17, 2025 9:22 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में रविवार की रात तैनात सीआइएसएफ ने कोयला लदा एक वोल्वो पकड़ा. इंट्री प्वाइंट पर आउटसोर्सिंग स्थल से कोयला लोड कर पहुंचे इस वोल्वो की जांच में पाया गया कि वाहन में न तो जीपीआरएस सिस्टम लगा था और न ही परियोजना क्षेत्र में कोयला लोड करने का कोई प्रबंधकीय आदेश पत्र था. सीआइएसएफ द्वारा सूचना भेजे जाने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आया. जानकारी के अनुसार यह वाहन करीब दो महीने पहले संजय उद्योग आउटसोर्सिंग के तहत कोयला परिवहन के लिए पास किया गया था, लेकिन वर्तमान में इसके पास परियोजना क्षेत्र में प्रवेश का वैध पासिंग नहीं है. इसके बावजूद वाहन का आउटसोर्सिंग स्थल से कोयला लोड कर परियोजना क्षेत्र में पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है. इस संबंध में आउटसोर्सिंग प्रबंधन से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन नहीं मिल पाया. परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले की जांच की जा रही है. सीआइएसएफ ने वोल्वो को अपने कब्जे में कर रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है