Dhanbad News : कोयला डिस्पैच में पिछड़ी कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां

वित्त वर्ष 2025-26. अप्रैल में लक्ष्य का 90% उत्पादन व 84.15% कोयला हुआ डिस्पैच

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 3, 2025 1:27 AM

वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले माह यानी अप्रैल में ही कोल इंडिया व उसकी सभी अनुषंगी कंपनियां अपने डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ गयी है. आलम यह है कि वर्तमान में कोल इंडिया का डिस्पैच ग्रोथ 1.09 प्रतिशत निगेटिव है. यानी पिछले साल की तुलना में इस साल कोल इंडिया ने कम कोयला डिस्पैच किया है. कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल माह में कंपनी का लक्ष्य 68.85 मिलियन टन उत्पादन व 75.48 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का था. इसके मुकाबले कोल कंपनियां 62.06 मिलियन टन उत्पादन व 63.52 मिलियन टन कोयला डिस्पैच किया है, जो लक्ष्य का क्रमश: 90 व 84.15 प्रतिशत है. कोयला उत्पादन की बात करें, तो एनसीएल, डब्ल्यूसीएल व एनइसी को छोड़ कोल इंडिया की अन्य सभी अनुषंगी कंपनियां अपने लक्ष्य से पिछड़ गयी हैं. वहीं कोयला डिस्पैच में कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियां लक्ष्य से पीछे रही है. यही कारण है कि कोल इंडिया की कुछ कंपनियों का उत्पादन ग्रोथ, तो कुछ का डिस्पैच ग्रोथ निगेटिव है.

उत्पादन में सीसीएल, डब्ल्यूसीएल व एसइसीएल का ग्रोथ निगेटिव :

कोयला उत्पादन में सीसीएल का ग्रोथ 2.13 प्रतिशत, डब्ल्यूसीएल का 0.62 प्रतिशत व एसइसीएल का ग्रोथ 0.78 निगेटिव है. वहीं कोयला डिस्पैच में इसीएल का ग्रोथ 2.45 प्रतिशत, बीसीसीएल का 7.21 प्रतिशत, एसइसीएल का 2.51, एमसीएल का 2.84 प्रतिशत व एनइसी का ग्रोथ 50 प्रतिशत निगेटिव है. बता दें कि अप्रैल माह में कोल इंडिया का उत्पादन ग्रोथ 0.47 प्रतिशत पॉजिटीव व डिस्पैच का ग्रोथ 1.09 प्रतिशत निगेटिव में है.

पांच कोल कंपनियों का डिस्पैच ग्रोथ निगेटिव

कोल कंपनी लक्ष्य डिस्पैच प्रतिशत ग्रोथ (- व )बीसीसीएल 3.90 2.96 75.89 -7.21इसीएल 5.25 3.98 75.80 -2.45

सीसीएल 9.30 6.98 75.05 1.75एनसीएल 12.30 11.63 94.55 2.11

डब्ल्यूसीएल 6.60 6.03 91.36 2.73एसइसीएल 17.66 15.16 85.84 -2.51

एमसीएल 20.45 16.77 82.00 -2.84एनइसी 0.02 0.01 50.00 -50.00

कोल इंडिया 75.48 63.52 84.15 -1.09(नोट : आंकड़ा अप्रैल माह व मिलियन टन में )

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है