Dhanbad News: कोल इंडिया का मुनाफा 32% घटा, शेयरधारकों को 10.25 रुपये मिला डिविडैंड

कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किये हैं.

By ASHOK KUMAR | October 30, 2025 12:30 AM

6,274.80 करोड़ से घटकर 4,262.64 करोड़ रुपये हुआ मुनाफाखर्च में सात फीसदी की बढ़ोतरी

धनबाद.

कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किये हैं. इस दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 32 फीसदी घटकर 4,262.64 करोड़ रुपये रह गया है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 6,274.80 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था. कंपनी ने बताया कि मुनाफे में यह गिरावट बिक्री घटने और खर्च में बढ़ोतरी से आयी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में कंपनी की बिक्री 27,271.30 करोड़ रुपये से घटकर 26,909.23 करोड़ रुपये रह गयी. जबकि कुल खर्च सात फीसदी बढ़कर 26,421.86 करोड़ रुपये हो गया, जो गत वर्ष इसी अवधि में 24,670.70 करोड़ रुपये था.

मुनाफे में गिरावट के बावजूद निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा

मुनाफे में गिरावट के बावजूद कोल इंडिया ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 10.25 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट चार नवंबर 2025 तय की गयी है, जबकि भुगतान की तारीख 28 नवंबर 2025 होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है