Dhanbad News : प्रदूषण के खिलाफ धरना की सफलता को ले सीटू ने किया जनसंपर्क
Dhanbad News : प्रदूषण के खिलाफ धरना की सफलता को ले सीटू ने किया जनसंपर्क
Dhanbad News : विस्थापन और प्रदूषण से पीड़ित जनता को निजात दिलाने के लिए बुधवार को सीटू ने झरिया में जनसंपर्क किया. झरिया इंदिरा चौक से चार नंबर बस स्टैंड, देशबंधु, बाटा मोड़, सब्जी पट्टी होते हुए लक्ष्मीनिया मोड़ तक चलाया गया. इस दौरान 11 मार्च को रणधीर वर्मा चौक धनबाद में लोगों को भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गयी. यूनियन ने बीसीसीएल पर आरोप लगाया कि ओपेन कास्ट परियोजना चालू कर उसने घनुडीह, कुजामा, भौंरा, टासरा आदि जगहों पर लगे जंगलों को काटवा दिया, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. जनसंपर्क अभियान में सीटू के जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, हराधन रजवार, शिव बालक पासवान, शिव कुमार सिंह, गोपाल लाल, भगवान दास, रामबालक धारी, धर्मेंद्र राय, दुकालू दास बीपी, डीवाइएफआइ के जिला सचिव नौशाद अंसारी, सुरेश पासवान, मनोज पासवान, अनुभावत पंडित, विमलेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
