Dhanbad News : आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्तार को ले प्रशासनिक प्रक्रिया तेज
Dhanbad News : आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्तार को ले प्रशासनिक प्रक्रिया तेज
Dhanbad News : बीसीसीएल के बरोरा क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोलियरी में इंदुकरी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा खनन विस्तार को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गयी है. मधुबन मौजा की झारखंड सरकार की 57 एकड़ गैरआबाद भूमि को बीसीसीएल को 30 वर्षों के लिए लीज पर देने के प्रस्ताव पर जिला प्रशासन ने भूमि संबंधी जांच शुरू कर दी है. राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद जिला प्रशासन ने बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू से जांच प्रतिवेदन मांगा है. इसी क्रम में बुधवार को बाघमारा अंचल कार्यालय में त्रिपक्षीय बैठक हुई. जिसमें रैयत ग्रामीण, बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र के भू-संपदा पदाधिकारी रंजीत सिंह और इंदुकरी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में रैयतों ने प्रस्तावित भूमि पर तालाब, मंदिर, मस्जिद, कब्रिस्तान सहित सामाजिक व सार्वजनिक उपयोग की संरचनाओं को लेकर आपत्ति जतायी. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों से इन स्थलों का विवरण लिखित रूप में देने को कहा.
एमडीओ मोड में इंदुकरी कंपनी करेगी उत्खनन
बताया गया कि मधुबन कोलियरी में एमडीओ मोड के तहत मेसर्स इंदुकरी मधुबन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को खनन कार्य सौंपा गया है. प्रस्तावित परियोजना में 57 एकड़ सरकारी भूमि के साथ लगभग 352 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है. अंचलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई कर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद मधुबन मौजों से संबंधित गैर-आबाद भूमि की मापी कराकर उसकी जांच रिपोर्ट मांगी गई है. सभी पक्षों से प्राप्त तथ्यों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी तथा सरकारी भूमि से संबंधित प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. बैठक में डेगलाल महतो, गोपाल महतो, कमलेश्वर प्रसाद महतो (मुखिया मधुबन), गोपाल महतो (मुखिया प्रतिनिधि खानूडीह), स्वरूपानंद महतो, मुकेश महतो, राजू महतो, राजा घोष, भूदेव महतो, करण महतो, भगलू महतो, दीनू महतो, मिठाईलाल महतो, प्रदीप महतो, सुमन बाउरी, अभिमन्यु बाउरी, बिरजू महतो, बंशी महतो, प्रदीप महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
