Dhanbad News: एचइसी को बचाने के लिए सीटू ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

केंद्र सरकार द्वारा एचइसी को बंद करने के प्रयास के विरोध में सीआइटीयू जिला कमेटी ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर मोदी सरकार का पुतला जलाया.

By ASHOK KUMAR | December 10, 2025 12:54 AM

सीटू नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार एचइसी लिमिटेड रांची, जिसे पीएसयू मदर इंडस्ट्री माना जाता है, उसे बंद करने पर तुली है. वह अपनी ही समिति की रिपोर्ट की अवहेलना कर रही है. भारतीय उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने की भारी क्षमता, जिसमें अंतरिक्ष मिशन भी शामिल है, को नजर अंदाज कर इसके नवीनीकरण की आवश्यकता की भी उपेक्षा कर रही है.

निजी हाथों में देने की तैयारी

सीटू नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार का स्पष्ट एजेंडा सिर्फ एचईसी लिमिटेड को बंद करना ही नहीं, बल्कि इसके अधीन विशाल संपत्ति को कॉरपोरेट घरानों के हाथों में देना सौंपना है. एचईसी के कर्मचारी कंपनी को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हें दो साल से ज्यादा समय से सैलरी नहीं मिली है. वक्ताओं में सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, राज्य सचिव भारत भूषण व हरि प्रसाद पप्पू मुख्य थे. अध्यक्षता सीटू जिलाध्यक्ष आनंदमय पाल ने की. कार्यक्रम में बिहार के किसान नेता सच्चिदानंद ठाकुर, हेमंत मिश्रा, लीलामय गोस्वामी, अभिजीत हरि, राम बालक, विश्वजीत दा, बीडी गोस्वामी, आरपी महतो, राणा चट्टराज, विकास कुमार ठाकुर, सपन माजी, गौतम प्रसाद, जितेंद्र निषाद, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, राहुल प्रसाद, शुभम राज, अक्षय कुमार, रिशु गुप्ता, भोला रजवार, भूषण महतो, भगवान दास पासवान, नौशाद अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है