Dhanbad News: सदर अस्पताल के लेबर रूम में आज से स्वास्थ्य केंद्रों के सीएचओ व एएनएम की लगायी जायेगी ड्यूटी

Dhanbad News: सिविल सर्जन के निर्देश पर नया ड्यूटी रोस्टर जारी

By OM PRAKASH RAWANI | January 1, 2026 12:52 AM

Dhanbad News: स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सीएचओ और एएनएम अब सदर अस्पताल के प्रसव गृह (लेबर रूम) में सेवा देंगे. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के निर्देश पर सीएचओ, एएनएम का नया ड्यूटी रोस्टर जारी किया गया है. यह रोस्टर एक जनवरी 2026 से प्रभावी रहेगा. आदेश में अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाने, लेबर रूम में निरंतर कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा मातृ-शिशु स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही गयी है. आदेश में यह भी उल्लेखित है कि चिकित्सकों व कर्मियों को जनवरी 2026 का वेतन भुगतान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर किया जायेगा.

सुबह, शाम और रात तीन शिफ्टों में लगेगी कर्मियों की ड्यूटी

रोस्टर के अनुसार कार्य को तीन भागों में विभाजित किया गया है. सुबह की शिफ्ट आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक. दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तथा नाइट शिफ्ट रात आठ बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक होगी. मॉर्निंग शिफ्ट में विभिन्न दिनों में पूजा कुमारी, सपन कुमारी, चंपा स्टेला करकेट्टा, सरस्वती कुमारी, पूनम कुमारी, संतवाना दास, सबीना परवीन, सुलेखा कुमारी, रीना कुमारी, नेहा कुमारी, सपारा कुमारी, मीना कुमारी, राखी कुमारी, मीना समेत कई कर्मियों को प्रतिनियुक्त की गयी है. वहीं इवनिंग शिफ्ट में नेहा कुमारी, बिजाला कुमारी, शकुंतला कुमारी, पूजा कुमारी, जागृति, रेणु कुमारी सिन्हा, सरस्वती कुमारी, पूजा रानी, दिव्या कुमारी, सबीना परवीन, रीना कुमारी, रामवंती कुमारी, नेहा कुमारी आदि के नाम शामिल हैं. नाइट शिफ्ट में मवीना परवीन, कुमारी सुधा, कविता, नेहा कुमारी, रोशनी टोपनो, रीता कुमारी, पूजा कुमारी, देवंती कुमारी, साधना बोस, सरस्वती कुमारी, सिमरन आदि उपस्थित रहेंगी.

रविवार के लिए अलग कर्मियों का निर्धारण

29 दिसंबर 2025 को जारी निर्देश में रविवार के लिए विशेष नामित कर्मियों की अलग सूची जारी की गयी है. इसमें रीमा कुमारी, रीता रानी, गीता, ममता शर्मा, महिमा परवीन, पुष्पा कुमारी, उर्मिला कुमारी, कांता मंजुला, बनानी दत्ता, अंकिता, मोती मरांडी, मंदा कुमारी, अनीता कुमारी, कंचन मित्र, नुपूर सिंह, पूजा कुमारी, मीना रानी आदि शामिल हैं.

लेबर रूम इंचार्ज नियुक्त, दैनिक उपस्थिति अनिवार्य

आदेश के अनुसार क्रिस्टीना केलोपसन (एएनएम) को लेबर रूम इंचार्ज बनाया गया है. वे प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेंगी. साथ ही, पूजा कुमारी (एएनएम) को लेबर रूम इंचार्ज-टू के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें रोस्टर के अनुसार ड्यूटी निष्पादन, दस्तावेज अद्यतन, लेबर रूम प्रबंधन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग की जवाबदेही सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है