Dhanbad News : चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति का काम जल्द शुरू होगा : अरूप चटर्जी

चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति का काम जल्द शुरू होगा : अरूप चटर्जी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 19, 2025 6:41 PM

चिरकुंडा के संवाद कार्यक्रम में लोगों ने मांगा निर्बाध पानी-बिजली व नाला Dhanbad News : तालडांगा में शनिवार को आम जनता की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक अरूप चटर्जी का स्वागत किया गया. इस दौरान श्री चटर्जी ने कहा कि चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. पूरे चिरकुंडा क्षेत्र में पानी के लिए सर्वे करवाया जायेगा. बिजली की तीन फेज की लाइन जल्द ही मोहल्लों में लाने की व्यवस्था की जायेगी. बंद स्कूलों को खोलने के लिए सरकार प्रयासरत है. नाला भी बनवाया जायेगा. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने पानी की समस्या को विधायक के समक्ष रखा. बताया कि अगल बगल में जलमीनार है, पानी की पाइप लाइन गयी हुई है, बावजूद वर्षों से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. बंद पड़े स्कूल को प्राथमिकता के आधार पर खोलने, जर्जर तार-पोल बदलने, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याओं को रखा. संचालन समामा औसाल ने किया. मौके पर तलहा हसन, मो सनोव्वर, अम्मार यासिर, शैफुल इस्लाम, अब्बास अंसारी, रंजीत मिश्रा, राकेश सिंह, चंदन शर्मा, जाहिद इस्लाम, रोशन खान, बबलू खान, नन्हे भाई, मो अली, मो अंजुम, मो इरफान, जुगनू बीबी, सबा नाज, शबनम खातून, शहनवाज, अनवरी बेगम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है