Dhanbad News : 20 को स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया बीबीएमकेयू का निरीक्षण

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 14, 2025 2:17 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 मई को धनबाद में रहेंगे. वे यहां बीबीएमकेयू परिसर में स्व बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कार्यक्रम स्थल, स्टेज, ग्रीन रूम और परिसर की सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से यूनिवर्सिटी आगमन और निकास द्वार का भी निरीक्षण किया. साथ ही परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, बीबीएमकेयू के वाइस चांसलर डॉ राम कुमार सिंह, डॉ कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह, डॉ आरके तिवारी, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ पवन सिंह, डॉ माशूफ अहमद व डॉ हिमांशु शेखर चंद्र सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है