Dhanbad News : परसबनिया के भोक्ता मेला में छऊ नृत्य का आयोजन
Dhanbad News : परसबनिया के भोक्ता मेला में छऊ नृत्य का आयोजन
Dhanbad News : परसबनिया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार को चड़क पूजा पर भोक्ता मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिव भक्तों ने अपनी पीठ, जीभ व शरीर के अन्य अंगों में कील चुभोया. मंदिर प्रांगण में स्थापित भोक्ता खूंटा के लट पर परिक्रमा की. कार्यक्रम को संपन्न कराने में चड़क पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ गांव के नवयुवकों का योगदान रहा. इस दौरान छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर जिप सदस्य श्वेता कुमारी, राजू महतो के अलावा पुजारी परेश चक्रवर्ती, संजय कुमार महतो, अध्यक्ष बबलू महतो, कोषाध्यक्ष राकेश रवानी, सचिव मधु दास, दीपक कुमार बाउरी, महादेव बाउरी, गोपाल महतो, धनेश्वर महतो, सुनील कुंभकार, तारा रवानी, भुनेश्वर रवानी, संतोष बाउरी, शंकर महतो, राहुल कुंभकार, बंटी बाउरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
