Dhanbad News : शक्ति मेले में पुरुलिया के छऊ कलाकारों ने बांधा समां
Dhanbad News : शक्ति मेले में पुरुलिया के छऊ कलाकारों ने बांधा समां
Dhanbad News : सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो के समाधि स्थल पर चल रहे शक्ति मेला में मंगलवार की रात पुरुलिया छऊ नृत्य दल ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे. पैराग महतो ग्रुप के कलाकारों ने पारंपरिक छौ के जरिए न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को जगाया बल्कि सामाजिक कुरीतियों पर भी करारा प्रहार किया. मंच पर मां दुर्गा का महिषासुर वध और भगवान शिव का प्रचंड तांडव देख पूरा पंडाल भाव-विभोर हो उठा. कलाकारों की लुभावनी कलाबाजी, उड़ते मुद्राएं और मुखौटों के साथ भाव-भंगिमाएं देख दर्शक दंग रह गये.नृत्य के जरिये नशामुक्ति, बेटी यू महतो, बसंत महतो, हीरालाल महतो, ललित महतो, कृतिवास महतो, रवि महतो, राजेश महतो, रंजीत महतो, राजकुमार महतो, शेखर महतो आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
