Dhanbad News: परिवार से ही समाज में होता है परिवर्तन

Dhanbad News: बाघमारा में मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | November 23, 2025 1:37 AM

Dhanbad News: बाघमारा में मातृ शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन Dhanbad News: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में शनिवार को सप्त शक्ति संगम (मातृ शक्ति सम्मान) समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता प्रियंका बागची (शिक्षिका, एसवीएम सिनीडिह), अनीता कुमारी साव एवं मातृ भारती संयोजिका मोमी सरकार ने शिविर का उद्घाटन किया. संयोजिका अनिता कुमारी साव ने कहा कि मातृ संगठन के 100 वर्ष पूरे हुए हैं. समाज में परिवर्तन परिवार से शुरू होता है और उसकी मूल इकाई मां हैं. मुख्य वक्ता प्रियंका बागची ने कुटुम्ब प्रबोधन व पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि मां ही परिवार व समाज की जड़ है. मजबूत कुटुम्ब से ही मजबूत राष्ट्र बनेगा. इंद्रावती मिश्रा ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस दौरान माताओं का सम्मान, प्रश्नोत्तरी, अनुभव कथन, प्रेरक महिलाओं का संदेश, सामूहिक गीत व संकल्प समारोह का आयोजन किया. संचालन विभा श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन संध्या सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में 300 माताओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है