Dhanbad News: यूजी में नामांकन के लिए 17 से फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल

Dhanbad News: बीबीएमकेयू. 27 अक्तूबर तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

By OM PRAKASH RAWANI | October 17, 2025 1:15 AM

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में अंडरग्रेजुएट (स्नातक) सत्र 2025-29 के लिए तीसरे चरण (फेज-तीन) की नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन को लेकर चांसलर पोर्टल 17 अक्टूबर से खुलेगा. विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय के कुल 13 अंगीभूत कॉलेजों, एक अल्पसंख्यक कॉलेज और 23 संबद्ध कॉलेजों में अब भी कई सीटें खाली हैं. इन रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण का नामांकन शुरू किया जा रहा है. अब तक दो चरणों में लगभग 24 हजार छात्रों का नामांकन हो चुका है.

29 को जारी होगी पहली चयन सूची

बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पहली चयन सूची 29 अक्टूबर को जारी की जायेगी. चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक संबंधित कॉलेजों में किया जायेगा. इसके बाद कॉलेजों को चार नवंबर तक रिक्त सीटों की सूची विश्वविद्यालय को देनी होगी. दूसरी चयन सूची छह नवंबर को जारी की जायेगी. इसका सत्यापन 7 से 11 नवंबर तक होगा.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिथि तिथि 12 नवंबर

मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर रखी गयी है, जबकि कॉलेजों से विश्वविद्यालय में पंजीकरण का अंतिम दिन 14 नवंबर निर्धारित की गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें और अपने दस्तावेज तैयार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है