Dhanbad News: कुसुम विहार व बारामुड़ी में दिनदहाड़े चेन छिनतई से दहशत

Dhanbad News: बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

By OM PRAKASH RAWANI | October 19, 2025 2:31 AM

Dhanbad News: बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजामDhanbad News: धनतेरस के दिन बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े कुसुम विहार व बारामुड़ी में चेन छिनतई की घटना काे अंजाम सनसनी फैला दी. पहली घटना सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे अपराधियों ने फेज वन निवासी सागर मिश्र के गले से सोने की चेन छीन ली. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना से लोगों में दहशत है. भुक्तभोगी श्री मिश्र ने बताया कि वह मोहल्ले के एक राशन दुकान में सामान खरीदने गया था. वहां से लौटने के दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गये. घटना के बाद लोगों ने अपराधियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बाइक तेज कर भागने में सफल रहे. सूचना पर सरायढेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद हो गयी है. फुटेज में दो अपराधी बाइक से भागते दिख रहे हैं. इस संबंध में सागर मिश्र ने सरायढेला थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है.

बारामुड़ी में खरीदारी कर घर लौट रही युवती के गले से छीनी चेन

बारामुडी स्थित बांबे स्वीट्स के पीछे गली में अपने घर जा रही युवती अंजाना कुमारी के गले से बाइक सवार अपराधियों ने चेन छीन कर फरार हो गये. बारामुड़ी के मगध विहार कॉलोनी की रहने वाली अंजना कुमारी धनतेरस की खरीदारी कर अपराह्न तीन बजे अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पीछे से पहुंचे और उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद युवती के पिता गोविंद प्रसाद ने धनबाद थाना बेटी के साथ पहुंचे और शिकायत दर्ज करायी. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है