Dhanbad News: बाइक पर सवार अपराधियों ने रेलकर्मी की पत्नी के गले से चेन छीनी
Dhanbad News: बाबूडीह की घटना, सब्जी खरीद कर घर जा रही थी पिंकी कुमारी
Dhanbad News: धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर टीचर कॉलोनी में रहनेवाले रेलकर्मी धर्मेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी के गले से बाइक पर सवार अपराधियों ने शनिवार को सोने की चेन छीन ली. घटना के बाद अपराधी बाइक तेज कर फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी पिंकी कुमारी ने धनबाद थाना पहुंच कर पुलिस से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पूर्वाह्न सवा दस बजे विवाह भवन बाबूडीह की तरफ से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी. इस दौरान सड़क पर अचानक बाइक पर सवार दो युवक आये और गले से सोने की चेन (लगभग 15 ग्राम) छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद वह कुछ देर के लिए घबरा गयी. फिर अपने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
