Dhanbad News: नहाय-खाय के साथ चड़क पूजा शुरू

Dhanbad News: नहाय-खाय के साथ चड़क पूजा शुरू

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 12, 2025 9:08 PM

Dhanbad News: चड़क पूजा को लेकर कमलिया शिव मंदिर नगदा में शनिवार को भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने कमलिया मंदिर पहुंचकर भगवान शिव व माता-पार्वती की पूजा-अर्चना की. पूजा समिति के सचिव विनोद महतो ने बताया कि आज जो भी भक्त यहां से पूजा कर जायेंगे, वे सभी अपनी पत्नी के साथ तीन दिनों तक फलाहार रहेंगे. सोमवार को शरीर में कील चुभोकर भोक्ता खूंटा में रस्सी के सहारे घूमेंगे. मौके पर समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अभिराम महतो, मुखिया प्रतिनिधि कमल महतो, कालाचंद महतो, प्रभास ठाकुर, गौराचांद महतो, मथुर राय, जोबना राय, परशुराम महतो, आनंद महतो, लखन राय, मुन्ना महतो आदि थे.

बलियापुर में धूम

बलियापुर के ग्रामीण इलाकों में चड़क पूजा की धूम है. शनिवार को कई गांवों में संजोत के साथ चार दिवसीय भोक्ता पर्व शुरू हो गया. पूजा को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. सिंदूरपुर, बाघमारा, घड़बड़, सांवलापुर, छाताबाद, रघुनाथपुर, धोखरा, पलानी, कुसमाटांड़, अलकडीहा आदि गांवों के शिव मंदिरों में चैत्र संक्रांति पर चड़क पूजा व भोक्ता मेले का आयोजन होता है. कई जगह रात में जागरण कार्यक्रम कराया जायेगा. पर्व को लेकर ग्रामीणों में उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है