Dhanbad News: केंद्रीय मंत्री ने आइआइटी में किया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

Dhanbad News: डिजिटल माइनिंग और क्रिटिकल मिनरल से जुड़े शोध कार्यों की समीक्षा

By OM PRAKASH RAWANI | December 24, 2025 1:58 AM

Dhanbad News: केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को आइआइटी आइएसएम धनबाद के टेक्समिन में नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस सेंटर का उद्देश्य देश में क्रिटिकल मिनरल की खोज, प्रसंस्करण और उनके टिकाऊ उपयोग की स्वदेशी क्षमता को सुदृढ़ करना है. इस दौरान टेक्नोलॉजी ट्रांसलेशन एंड रिसर्च प्लेटफॉर्म के अंतर्गत डिजिटल माइनिंग और क्रिटिकल मिनरल से जुड़े शोध कार्यों की समीक्षा की गयी. इसमें ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स और माइन डिजिटाइजेशन के व्यावहारिक उपयोग पर विस्तृत चर्चा हुई. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में वर्चुअल रियलिटी माइन सिम्युलेटर का उद्घाटन रहा. आइआइटी धनबाद ने यह 360 डिग्री प्रशिक्षण सुविधा कोल इंडिया लिमिटेड तथा उसकी अनुषंगी इकाइयों एनसीएल, इसीएल और सीएमपीडीआइएल के सहयोग से विकसित की है. यह सिम्युलेटर भूमिगत और ओपनकास्ट खनन में सुरक्षा, कौशल और उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा. इसमें झरिया क्षेत्र की अंडरग्राउंड खान और निगाही ओपनकास्ट माइन के संचालन का यथार्थपरक वर्चुअल प्रदर्शन भी किया गया, जिसे उपस्थित विशेषज्ञों ने खनन प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है