Dhanbad News : सेंट्रल हॉस्पिटल को मिली दोहरी आइएसओ की मान्यता

Dhanbad News : स्वास्थ्य सेवा केवल सुविधा नहीं, कर्तव्य है : सीएमडी

By MANOJ KUMAR | July 10, 2025 2:49 AM

Dhanbad News : बीसीसीएल के प्रमुख चिकित्सा संस्थान सेंट्रल अस्पताल ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए दोहरी आइएसओ प्रमाणिकता हासिल की है. अस्पताल को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली और कार्यस्थल स्वास्थ्य व सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए यह मान्यता प्राप्त हुई है. यह सर्टिफिकेशन यूकाफ सर्टिफिकेट लिमिटेड, यूके द्वारा प्रदान की गयी है. यह उपलब्धि सेंट्रल अस्पताल को देश के उन चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों में शामिल करती है, जिन्हें गुणवत्ता व सुरक्षा दोनों क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल सुविधा नहीं, कर्तव्य है. दोहरी आइएसओ मान्यता हमारे इस संकल्प को प्रमाणित करती है कि हम न केवल कोयला उत्पादन में, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी अग्रणी हैं. सेंट्रल अस्पताल वर्षों से कोयला कर्मियों, उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहा है. अस्पताल में बहुविशेषज्ञ सेवाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक पैथोलॉजी, हीमैटोलॉजी, रेडियोलॉजी (एक्स-रे, ईसीजी, सीटी स्कैन) और माइक्रोबायोलॉजी सुविधाएं उपलब्ध है. साथ ही, उन्नत स्तर की लैब जांच और क्लिनिकल शोध की भी व्यवस्था है. गौरतलब है कि सेंट्रल अस्पताल में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) शिक्षा कार्यक्रम, नर्सिंग और पारा-मैडिकल कोर्स पहले से ही संचालित हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है