Dhanbad News : मजदूरों का हकमारी कर रही है केंद्र सरकार : अरूप चटर्जी

Dhanbad News : मजदूरों का हकमारी कर रही है केंद्र सरकार : अरूप चटर्जी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 2, 2025 10:32 PM

Dhanbad News : निरसा के भाकपा माले कार्यालय सहित इसीएल मुगमा एरिया के सभी कोलियरियों में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने मई दिवस मनाया. माले कार्यालय में निरसा विधायक अरूप चटर्जी की उपस्थिति में मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान राजद नेता एवं सीएमएसआइ के केंद्रीय कमेटी के सदस्य रंजन सिंह समर्थकों के साथ बीसीकेयू में शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने कहा कि एक मई दिन दुनिया भर के श्रमिकों को एकजुट करने और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है. कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों का हकमारी कर रही है. मौके पर आगम राम, टुटून मुखर्जी, रंजन सिंह, पापन चटर्जी, हरे राम, काजल चंद्रा, रामजी यादव, तारक रविदास सहित अन्य मौजूद थे.

सीटू ने लखीमाता में मनाया मई दिवस

सीटू के जेबीबीसीआइ सदस्य सुजीत भट्टाचार्य लखीमाता कोलियरी पहुंचे. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ज़बसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, मजदूरों के अधिकारों का हनन करना शुरू कर दिया है. मौके पर गणेश धर, कार्तिक दत्ता, दिल मोहम्मद, संजय पलीत, मधु गुरु, परेश माजी, जगदीश शर्मा, तारापदो गोप, जीवन घोष, परेश गोप, साधन गोराईं, संजीत राउत, नरेश माजी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है