Dhanbad News : झारखंड के किसानों के लिए यूरिया नहीं दे रहा केंद्र
जिलाध्यक्ष के चयन को ले कार्यकर्ताओं से रायशुमारी को धनबाद पहुंची मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कहा- कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद जिलाध्यक्ष के नाम की होगी घोषणा
राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई. परंतु झारखंड के किसान यूरिया के कमी के कारण परेशान हैं. खेती नहीं कर पा रहे हैं. हमें आवेदन से बहुत कम यूरिया मिला. यह कहना है झारखंड सरकार में कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का. वह शुक्रवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. विस्थापन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कई स्तरों पर उक्त मुद्दा उठता रहा है. लेकिन मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि कांग्रेस-जेएमएम की सरकार ने विस्थापन आयोग की ना सिर्फ आवश्यकता को समझा, बल्कि रायशुमारी के बाद आयोग का गठन की दिशा में पहल की. जल्द विस्थापन आयोग का गठन होगा. केंद्र सरकार के साथ समन्वय के सवाल पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मनरेगा का पैसा रूका हुआ है.
राहुल के कार्यक्रमों में चार गुणा अधिक ऊर्जा :
मंत्री तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी भाजपा सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बिहार चुनाव कार्यक्रम के दौरान सरकार की वोट चोरी उजागर की है. इसलिए भाजपा के कार्यक्रमों से चार गुणा अधिक ऊर्जा राहुल गांधी के कार्यक्रमों में दिख रही है. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, कुमार गौरव उर्फ सोनू, मदन महतो, नवनीत नीरज, शमशेर आलम, प्रो डीके सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चयन को ले रायशुमारी
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के नये जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) द्वारा नियुक्त मुख्य पर्यवेक्षक सह मुरैना (मध्य प्रदेश) के विधायक दिनेश गुर्जर, पीसीसी पर्यवेक्षक सह झारखंड सरकार में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की व डॉ मो तौशिफ ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों निरसा , ग्यारकुंड व केलियासोल आदि के कार्यकर्ताओं से मिले. धनबाद जिलाध्यक्ष के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की. मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जिला, नगर व प्रखंड तथा बूथ स्तर पर पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.14 सितंबर को एआइसीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट : गुर्जर
मुख्य पर्यवेक्षक सह मुरैना (मध्य प्रदेश) के विधायक दिनेश गुर्जर ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 27 लोगो ने आवेदन किया है. बेहतर व मजबूत नेतृत्व कर्ता के लिए अबतक 10 प्रखंडों का दौरा कर चुके है. इस दौरान इंटक के वरिष्ठ नेताओं, जिला कमेटी, नगर व प्रखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं से रायशुमारी की जा रही है. वे अपनी रिपोर्ट 14 सितंबर को एआइसीसी को सौंपेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
