Dhanbad News: 400 कोच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, इंजनों में वॉयस रिकॉर्डर
Dhanbad News:
जीसी सेक्शन में चलने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाये जायेंगे. धनबाद रेल मंडल की ओर से इसकी तैयारी चल रही है. आने वाले दिनों में मंडल की ट्रेनों में आधुनिक निगरानी व्यवस्था लागू की जायेगी. गोमो जंक्शन, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा और गया जंक्शन होकर चलने वाली ट्रेनों के करीब 400 कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इस पहल से यात्रियों के सामान की चोरी, छेड़खानी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी या फिर घटना के बाद अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी. 30 दिनों तक की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जायेगी. तेज गति, सौ किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार में भी स्पष्ट दृश्य रिकॉर्ड करने की क्षमता और कम रोशनी में भी बेहतर परिणाम देने की तकनीक से ये कैमरे लैस होंगे. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ट्रेनों के इंजनों में अत्याधुनिक वॉयस रिकॉर्डर प्रणाली लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिये टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह प्रणाली विमान में लगे ब्लैक बॉक्स की तरह कार्य करेगी, इसमें लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की बातचीत सहित इंजन में होने वाली हर महत्वपूर्ण आवाज रिकॉर्ड होगी. इसके लागू होने के बाद इंजन में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और संवाद केवल वॉकी-टॉकी के माध्यम से गार्ड व स्टेशन मास्टर से किया जायेगा. रेल प्रशासन का मानना है कि कई बार संकेत पार करने जैसी घटनाओं में सही संवाद की कमी सामने आयी है. वॉयस रिकॉर्डर प्रणाली से ऐसे मामलों में पारदर्शिता बढ़ेगी और रेल परिचालन पहले से अधिक सुरक्षित व अनुशासित बनेगा.
दरवाजे के पास लगेंगे कैमरा
कैमरे कोच के दोनों दरवाजों के समीप लगाये जायेंगे, जिससे यात्रियों की आवाजाही पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी. रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, वातानुकूलित कोचों में चार और गैर-वातानुकूलित कोचों में छह कैमरे लगाये जायेंगे. पहले चरण में एक्सप्रेस ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू होगी, इसके बाद अन्य ट्रेनों को भी इस सुविधा से जोड़ा जायेगा. धनबाद रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह योजना यात्रियों के विश्वास को और मजबूत करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
